अब इस नेता का पलटवार: गहलोत साहब आपको 3 बार सुनना पड़ता,तब समझ आता है’आपकी वजह से कांग्रेस की दुर्गति हुई; जिताने वाले नेता को भी निकम्मा -नाकारा कहा..

राजनीति राजस्थान

अब इस नेता का पलटवार: गहलोत साहब आपको 3 बार सुनना पड़ता,तब समझ आता है’आपकी वजह से कांग्रेस की दुर्गति हुई; जिताने वाले नेता को भी निकम्मा -नाकारा कहा..

जयपुर । पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सोमवार को दिए बयान ‘कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेता गद्दार, नालायक, निकम्मे’ पर भाजपा नेता रिछपाल मिर्धा ने पलटवार किया है। करीब ढाई महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रिछपाल मिर्धा ने कहा- गहलोत साहब आपको तीन बार सुनना पड़ता है, तब जाकर आपकी बात समझ में आती है। हमने तो आपकी वजह से कांग्रेस छोड़ी है। हम अपना मान-सम्मान बचाने के लिए बीजेपी में आए हैं। रिछपाल मिर्धा ने जयपुर स्थित अपने घर पर ये बातें कही।

रिछपाल मिर्धा ने कहा- आज जिस स्थिति में आपने कांग्रेस पार्टी को पहुंचाया है, उसके जिम्मेदार आप अकेले खुद हो। आप राजस्थान में इकलौते ऐसे नेता हो, जिसकी वजह से पार्टी की दुर्गति हुई है। कई नेता और भी हैं, जो आपकी वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले जाएंगे। कांग्रेस में केवल आप और आलाकमान ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा- आप कृपया इस तरह के बयान देने से पहले सोचें कि आप किसके लिए कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं। मैं पुरजोर तरीके से इन बातों का खंडन करता हूं। अगर आपने दोबारा इस तरह की बातों का प्रयोग किया तो हम भी जवाब देना जानते हैं।

उन्होंने कहा- आप कृपया इस तरह के बयान देने से पहले सोचें कि आप किसके लिए कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं। मैं पुरजोर तरीके से इन बातों का खंडन करता हूं। अगर आपने दोबारा इस तरह की बातों का प्रयोग किया तो हम भी जवाब देना जानते हैं। रिछपाल मिर्धा ने कहा- अशोक गहलोत ने कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और जिन्होंने पार्टी को राज में लाने का काम किया, उन्हें तक निकम्मा, नाकारा और गद्दार कह दिया था। आपने अपना जमीर बेचकर सरकार चलाई। आप उसका क्या जवाब दे सकते हो। हमारे ऊपर क्या आरोप लगा सकते हो। हमने अपने घर से संसाधन लगाकर पार्टी को सींचा है। आपने तो सत्ता सुख भोगा है।

जिसके पॉलिटिकल पापा बने बैठे हो, उसको ही आगे बढ़ाया
बीजेपी नेता रिछपाल मिर्धा ने कहा- हमारे नागौर में कोई काम नहीं होते थे। आप जिसके पॉलिटिकल पापा बने हो, उसको (हनुमान बेनीवाल) ही आपने आगे बढ़ाया है। जो आज भी आपका पिट्ठू बना बैठा है। उसके साथ आपने गठबंधन किया है। जिस कौम की संख्या राजस्थान में 23-24 प्रतिशत है, उस कौम को खत्म करने का काम आपने किया है।