बीकानेर: रेलवे ट्रेक पर मिले युवक युवती के क्षत विक्षत शव, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मौके से बिना सिम के मोबाइल भी मिले..

बीकानेर

बीकानेर: रेलवे ट्रेक पर मिले युवक युवती के क्षत विक्षत शव, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मौके से बिना सिम के मोबाइल भी मिले..

बीकानेर। जिले के नापासर गांव के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों की उम्र करीब बीस से बाईस साल के बीच मानी जा रही है। शव मिलने के चार घंटे बाद भी दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।बुधवार को सुबह करीब छह बजे दिल्ली से बीकानेर आने वाली ट्रेन के आगे इन दोनों युवकों ने एक साथ कूदकर अपनी जान दी है। दोनों के शव आसपास ही मिले हैं और दोनों के शरीर के अधिकांश हिस्से क्षत विक्षत हो गए हैं। ये दोनों युवक-युवती नापासर के आसपास किसी गांव के हैं या फिर कहीं और से बीकानेर आए हैं? इसका पता लगाया जा रहा है। मौके से पुलिस को मोबाइल बरामद हुआ है लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं है। ऐसे में इस मोबाइल के ईएमआई नंबर से ही पता लगाया जा रहा है। दस बजे तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी।नापासर थाने के एएसआई शंकर नाथ ने बताया कि मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के पास मोबाइल था और दोनों मोबाइल मौके पर मिल गए, लेकिन इनमें सिम कार्ड नहीं है, ऐसे में पहचान में दिक्कत आ रही है।


पुलिस ने क्षत विक्षत हो चुके शव के टुकड़ों को एकत्र करके नापासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो रहा है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। दोनों के शरीर इतने क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि हुलिया भी पता नहीं चल रहा है। यहां तक कि कपड़े भी पूरी तरह फट गए हैं और खून से सन गए हैं।