






नौतपा गर्मी बनी जानलेवा: कल एक ही दिन में 16 मौते,आज भी सूर्य देव दिखाएंगे अपनी तेज आँखे
दैनिक खबरां। राजस्थान में नौतपा के पांचवें दिन भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उदयपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज धूप और लू के थपेड़े दिन के साथ रात में भी आम जनता को परेशान करेंगे।प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक दिन में 16 मौत हुईं। इसके साथ ही अब तक कुल 51 लोगों की मौत हो गई है। बीकानेर में मंगलवार का तापमान 48.3° डिग्री और प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान चूरू में 50.5° डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। 30 और 31 मई के बीच प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से राजस्थान के उत्तरी भाग (शेखावाटी समेत जयपुर संभाग के कुछ इलाके शामिल) में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती है। पूर्वी राजस्थान में 30 मई के बाद ज्यादातर जिलों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से अधिकांश जिलों में तापमान 2 से 4 डिग्री की गिरावट होगी। 1 और 2 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद जून में मौसम सामान्य रहेगा। इस दौरान प्री-मानसून की बारिश होने की भी प्रबल संभावना है।

