






बीकानेर में बुधवार बना हादसों का दिन,कार पर पलटा ट्रक 6 की मौत, तीन ने किया सामूहिक सुसाइड
दैनिक खबरां,बीकानेर। जिले में बुधवार का दिन बड़ी आफत वाला बनकर आया। जंहा अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक ही परिवार के तीन जनो के सामूहिक सुसाइड की खबर से बीकानेर संभला ही नहीं था कि इस बीच देशनोक कस्बे से नेशनल हाइवे पर बने ब्रिज से गुजर रही कार पर ट्रक पलट जाने की बुरी ख़बर सामने आ गई । इस भीषण दर्दनाक हादसे में कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई। घटना के बाद मौक़े पर भारी जाम लग गया। वंही हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस दल रेसक्यू में जुट गया। वंही इससे पहले दिन में नयाशहर थाना इलाके के करमीसर चौराहे पर एक कार पर पिकअप गाडी पलट गई जिसके बाद मौक़े पर ह्ड़कंप मच गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

