डूडी परिवार में फिर छाया मातम, चाचा का हुआ निधन,शोक सभा स्थगित, कई बड़े नेता आने वाले थे आज..

बीकानेर राजनीति

डूडी परिवार में फिर छाया मातम, चाचा का हुआ निधन,शोक सभा स्थगित

दैनिक खबरां,बीकानेर। कांग्रेस के दिवंगत नेता रामेश्वर डूडी के परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रामेश्वर डूडी के चाचा आसाराम डूडी का आज निधन हो गया। इस दुखद घटना के चलते स्वर्गीय रामेश्वर डूडी की आज शोक सभा को स्थगित कर दिया गया है। भतीजे अतुल डूडी ने बताया कि परिवार इस समय गहरे शोक में है, इसलिए शोक सभा आज स्थगित की गई है।

गौरतलब है कि आज की सभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सहित कई बड़े नेताओं के आने का कार्यक्रम था। डूडी परिवार के इस दुःखद समय में क्षेत्रवासियों और समर्थकों ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।