मकर सक्रांति पर खाओसा की स्पेशल पेशकश, देसी घी की गजक व रेवड़ी का टेस्ट चढ़ा हर जुबाँ पर..

बीकानेर

मकर सक्रांति पर खाओसा की स्पेशल पेशकश, देसी घी की गजक व रेवड़ी का टेस्ट चढ़ा हर जुबाँ पर..

दैनिक खबरां। बीकानेर की प्रसिद्ध खाओसा के द्वारा लोहड़ी व मकर सक्रांति पर स्पेशल देसी घी की गजक व रेवड़ी बीकानेर वासियों के लिए उपलब्ध रहेगी ।खाओसा के संचालक योगेश रावत ने बताया की स्पेशल पनीर घेवर, रबड़ी घेवर ,केसर फिनी भी शुद्ध देसी घी में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा बीकानेर वासियों के लिए तिल लड्डू ,सोंठ के लड्डू ,मेथी के लड्डू, शुगर फ्री लड्डू शुगर फ्री मिठाइयां, गोंद पाक, गाजर का हलवा ,दाल का हलवा, पाइनएप्पल हलवा व, मलाई के स्पेशल आइटम भी तैयार किए गए हैं सभी आइटम खाओसा के न्यू गजनेर रोड स्थित आउटलेट व जयपुर रोड स्थित आउटलेट पर उपलब्ध रहेंगे।