एनईपी 2020 के अनुसार शिक्षक शिक्षा में तकनीक विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन 

नोखा

दैनिक ख़बरा,नोखा। श्री आदर्श जैन कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नोखा और स्टरलाइट एडइंडिया फाऊँडेशन मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान से श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान के सूरज सभागार परिसर में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षक शिक्षा में तकनीकी विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ l
संस्था के अध्यक्ष ईश्वर चंद बैद ने बताया कि महाविद्यालय के भावी शिक्षकों के लिए शिक्षा में तकनीकी का समावेश के लिए कार्यशाला में अनेक नवाचार किए गए जिसके  अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी टूल्स पर प्रायोगिक उपयोग किए गए। इस कार्यशाला में चैटजीपीटी, जेमिनी, गूगल लेंस, मेटा आई के बारे में जानकरी दी गयी l सभी प्रशिक्षण विद्यार्थियों ने इनका उपयोग करके देखा । इसके अलावा महाविद्यालय के डाटा को गूगल फॉर्म के माध्यम से किस प्रकार एकत्रित किया जा सकता है इसके बारे में भी समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ को बताया गया और उसे अपने देनिक जीवन के कार्यों में शामिल कर कार्य करने पर जोर दिया गया l
इस कार्यशाला में संदर्भ स्टरलाइट एडइंडिया फाऊँडेशन की राजस्थान प्रभारी सुमन अरोडा और कार्यक्रम समन्वयक जयनेश पाण्ड्या तथा फाउंडेशन की राज्य सहायिका अनुरूपा द्वारा  शिक्षा में तकनीकी के उपयोग की जानकारी दी गयी l  श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र कुमार श्रीमाली, व्याख्याता तरुण चौधरी, सुमन इंदोंलिया, ज्योति पंचारिया, मनोज कुमार,संदीप भाटी और किशन सारस्वत ने भाग लिया।