बाहेती निवास पर गवर बनौला कार्यक्रम में मोदी मोदी की गूंज,”फेर आसी मोदी” महिलाओं ने गाया गीत

बीकानेर

बाहेती निवास पर गवर बनौला कार्यक्रम में मोदी मोदी की गूंज, “फेर आसी मोदी” महिलाओं ने गाया गीत

बीकानेर, दैनिक खबरां । बीकानेर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जंहा मतदाताओं द्वारा अपनी-अपनी पार्टी और पसंदीदा नेता के पक्ष में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें कंही संगीत की धुन तो कंही अलग- अलग तरीकों से अपने नेता को भारी मतों से जिताने की अपील हो रही है। बुधवार को गंगाशहर में यही नजारा बाबूलाल बाहेती के निवास पर देखने को मिला। जंहा गवर बनौला कार्यक्रम में मोदी मोदी की गूंज सुनाई दी। दरअसल, बाहती के निवास पर बुधवार को गवर बनौला कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महिलाओं व युवतियों ने “फेर आसी मोदी” जैसे गीत एक स्वर में गाकर बीजेपी के पक्ष वोट करने की अपील की। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में मोदी के बैनर लेकर खूब हुटिंग की। देखें वीडियो 👇👇👇