



बीकानेर में दंपति नें उठाया ख़ौफ़नाक कदम,सुसाइड का प्रयास, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
बीकानेर@दैनिक खबरां। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सागर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते एक साथ आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में है। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

