भजनलाल सरकार ने 22 आईएएस और 58 आईपीएस को किया इधर-उधर, बीकानेर एसपी होंगे कावेंन्द्र सागर
जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एक के बाद एक देर रात आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची जारी कर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग की ओर जारी इस सूची में 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इस तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर और 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए। वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में सरकार ने 2 संभागीय आयुक्त और 2 रेंज आईजी भी बदल दिए हैं। 22 आईएएस की इस सूची में कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका पिछले दिनों ही तबादला किया गया था। आईपीएस की 58 तबादला सूची में से बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम को बीकानेर से जयपुर शहर में पुलिस उपायुक्त लगाया गया है। गौतम की जगह अब कावेन्द्र सिंह सागर को बीकानेर एसपी लगाया गया है। वंही आईएएस की 22 ट्रांसफर सूची में से माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर का पदभार संभाल रहें डॉ महेंद्र खड़गावत को ब्यावर कलेक्टर लगाया गया है।
आईपीएस सूची…