





मौसम फिर बदलेगा अपनी करवट, बीकानेर सहित इन जिलों में येलो अलर्ट
बीकानेर, दैनिक खबरां। राजस्थान में एक बार फिर किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 29 मार्च से प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चिंता जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी भी जारी की है।जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है।
इस नई व्यवस्था का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर क्षेत्रों में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फसल काटकर खुले में जमा कर रखी है, उनके पास इस बारिश से होने वाले संभावित नुकसान से अपनी फसल को बचाने के लिए दो दिन, आज और कल दो दिन हैं।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
इस सिस्टम के चलते 29 मार्च को राजस्थान के पश्चिमी जिलों बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर और जोधपुर में बारिश, धूल भरी आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस व्यवस्था का असर 30 मार्च को गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जिलों में भी देखा जा सकता है।
इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चिंता है। इसके अलावा, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और बूंदी सहित कोटा क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भी बादल छा सकते हैं।