नहीं सुधरे पीबीएम के हाल;डीसी ने किया औचक निरीक्षण,साफ-सफाई  पर जताई नाराजगी, पांच मई तक का दिया अल्टीमेटम

चिकित्सा बीकानेर

नहीं सुधरे पीबीएम के हाल;डीसी ने किया औचक निरीक्षण,सा-सफाई  पर जताई नाराजगी, पांच मई तक का दिया अल्टीमेटम


बीकानेर,दैनिक खबरां । संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई की स्थिति पर नाराजगी जताई। अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए कि 5 मई तक अस्पताल के सभी ब्लॉक्स एवं वार्ड्स सहित सम्पूर्ण अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने मर्दाना विंग तथा आपातकालीन ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूरा परिसर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए पूर्ण गंभीरता रखें। टायलेट्स भी साफ रहें। बेडशीट्स रेगुलर बदली जाएं। अग्निशमन यंत्र दुरूस्त रहें तथा स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर्स भी पर्याप्त संख्या में रहें। मरीजों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था ठीक रहे और अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों के साथ विद्युत संबंधी कार्य भी समयबद्ध हों जाएं।


संभागीय आयुक्त ने पीबीएम अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास बेतरतीब खड़े ठेलों, गाड़ियों एवं रिक्शों को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर को भी पूर्णतया अतिक्रमण मुक्त करने और लाइसेंस धारक को ही दुकान लगाने की अनुमति देने के लिए निर्देशित किया। पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाते हुए अस्पताल के आसपास की दुकानों में तंबाकू उत्पादों का विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा।
उन्होंने अस्पताल परिसर और बाहर लगाए जाने ठेलों पर बेची जा रही खाद्य सामग्री के सैंपल लेने के लिए फूड सैफ्टी ऑफिसर को मौके पर बुलाया और निर्देश दिए कि खराब गुणवत्ता पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर और बाहर पार्किंग, साफ सफाई और सीवरेज व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अस्पताल परिसर के खुले चैंबर बंद करने के लिए नगर निगम के आयुक्त को निर्देशित किया।


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दुलीचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार आसीजा, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी.के. सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह और डॉ चांदनी सोनी आदि साथ रहे।