




दैनिक ख़बरा, बीकानेर । 17 वर्षीय स्कूली छात्र के गुमशुदा हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में परिजनों ने शेरूणा थाने में मदद की गुहार लगाई है। इस सम्ब्ंध में स्कूली छात्र के पिता पुनमचंद जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 5 अगस्त की सुबह 8 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा दिनेश जो कि कक्षा 12वीं में केशव विद्यालय मेंं पढ़ता है।
5 अगस्त को छात्र स्कूल जाने का बोलकर निकला लेेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।
