





बिजली के तारों की चपेट में आने सें एक दर्जन सें अधिक भेड़ो की मौत,विधुत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप
श्रीगंगानगर, दैनिक खबरां । बिजली के तारों की चपेट में आने सें एक दर्जन सें अधिक भेड़ो की मौत होने की घटना सामने आई है। घटना श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर तहसील के बिंझबायला गाँव की शुक्रवार शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब सात बजे बिंझबायला गाँव के 2 EEA के पास खेत में बिजली के हाई वोल्टेज तार अचानक टूट कर निचे गिर गए जिससे वंहा खड़ी भेड़ो की झुंड बिजली के तारों की चपेट में आ गई। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचित किया। बिजली विभाग के कर्मचारी ज़ब तक सप्लाई बंद करते तब तक इस हादसे में करीब 15 भेड़ो की मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई जिसके चलते बेज़ुबान भेड़े मौत के आगोश में समा गई। वंही इस घटना को लेकर अभी तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हालाँकि पुलिस द्वारा इस मामले में मर्ग दर्ज की गई है।