बीकानेर संभाग : 50 बच्चों सें भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, परिजनों में मचा हड़कंप..

श्रीगंगानगर

दैनिक खबरां। अनूपगढ़ के मॉडल स्कूल के लगभग 50 विद्यार्थियों और 8 स्टाफ के सदस्यों को अनूपगढ़ से चंडीगढ़ लेकर जा रही बस चंडीगढ़ से मात्र 20 किलोमीटर पहले उच्चा पिंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी विद्यार्थी और स्टाफ के सदस्यों को चोट नहीं लगी और चालक और कंडक्टर को मामूली चोट आई हैं।

सड़क के पास बने कमरे से टकरा गई बस

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर पहले सड़क पर किसी व्यक्ति के द्वारा कमरा बनाकर अतिक्रमण किया गया था। रविवार सुबह लगभग 10 बजे चंडीगढ़ के आसपास बरसात हो रही थी कि अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क के पास बने कमरे से टकरा गई। लोगों की मदद से सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें अन्य बस से चंडीगढ़ ले जाया गया।

बस में सवार थे 50 बच्चे

मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष निर्वाण ने बताया कि शनिवार रात लगभग 10 बजे अनूपगढ़ के मॉडल स्कूल से लगभग 50 बच्चे और 8 स्टाफ के सदस्य बच्चों को चंडीगढ़ और जालंधर घुमाने के लिए बस से रवाना हुए थे। आज सुबह जब बस चंडीगढ़ के पास पहुंची तो चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर पहले बस सड़क के किनारे बने कमरे से टकरा गई। प्रिंसिपल ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ तो उस समय वहां बरसात भी हो रही थी। इस हादसे में बस में सवार सभी बच्चे और स्टाफ के सदस्य सुरक्षित हैं। चालक तथा कंडक्टर को मामूली चोट आई हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि स्टाफ और लोगों की मदद से बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया और एक अन्य बस से बच्चों को चंडीगढ़ ले जाया गया। बच्चे इस समय चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में रुके हुए हैं।

अभिभावकों ने ली राहत की सांस

जैसे ही हादसे की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को मिली उनके होश उड़ गए। बच्चों और प्रिंसिपल से फोन पर बात करने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों से वीडियो कॉल के जरिए भी बात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।