



कबाड़ के बाड़े में लगी विकराल आग,तीन दमकलों ने पाया बमुश्किल काबू, देखें वीडियो..
बीकानेर@दैनिक ख़बरां। दीपावली पर आतिशबाजी के चलते शहर में कई जगहों पर जिसमे एमपी कॉलोनी के घर मे ,गोलछा मोहल्ला में कार में आग सहित अन्य जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हालांकि बड़ी जनहानि नही हुई। दीपावली के दूसरे दिन भी पटाखों की चिंगारी से एक कबाड़ के बाड़े में आग लग गई। घटना बीती रात करीब दस बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पवनपुरी में डॉ बी डी कल्ला के निवास के पीछे सती माता मंदिर के पास एक कबाड़ से भरे एक बाड़े में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। रात करीब दस बजे तक आग ने उग्र रूप ले लिया था, जिसे बुझाने के लिए दो-तीन दमकल मौके पर पहुंच गई।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि रुक रुक आग की लपटे देर रात तक नजर आती रही। इस बाड़े में कबाड़ का सामान पड़ा था, जिसमें आतिशबाजी के कारण आग लगी। आसपास के लोगों को जब लपटें नजर आई, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बाड़े के मालिक को आसपास के लोगों ने फोन करके सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि काफी दूर से साफ दिखाई दे रही थी।
सूचना मिलने पर एक दमकल कुछ देर में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दूसरी दमकल भी आ गई। पहली दमकल से आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इस पर दूसरी व तीसरी दमकल से आग पर नियंत्रण हुआ। हालांकि देर रात तक बाड़े से धुआं निकलता रहा।