जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, जिले में रहें प्रथम स्थान पर

खेल बीकानेर

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, जिले में रहें प्रथम स्थान पर

दैनिक खबरां, बीकानेर। आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा में  विद्या भारती जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष डागा ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  में कब्बड्डी प्रतियोगिता आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक नोखा के तरुण वर्ग, किशोर वर्ग, बाल वर्ग के बालकों ने कब्बडी में  खाजूवाला संकुल, गंगाशहर संकुल को हराकर जिले में प्रथम स्थान पर रहे। वही खो–खो,शतरंज, बैडमिंटन में आदर्श विद्या मंदिर नोखा प्रथम रहे। ये सभी दल आगामी विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


जिला शारीरिक प्रमुख लक्ष्मण कुमावत विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विद्यार्थी आगे जाकर विभाग, प्रान्त, क्षेत्र व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी बेहतर मुकाम हासिल करते हैं।


वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक करणी सिंह ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को कहा कि हमे निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे जीतने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक व कब्बड्डी कोच सुमित्रा बिश्नोई, मंजू लेघा, करणी सिंह , जिला शारीरिक प्रमुख लक्ष्मण कुमावत, जिला प्रचारक विक्रम जी, मोहन सिंह राठौड़, बनवारी लाल बिश्नोई, छैलुदान चारण  विद्या मन्दिर के आचार्य-आचार्या , विद्यार्थी उपस्थित रहे ।