आँखों में मिर्ची डालकर दो लाख रुपए लुटकर फरार हुए तीन बदमाश, पुलिस जुटी तलाश में..

बीकानेर बीकानेर पुलिस राजस्थान

आँखों में मिर्ची डालकर दो लाख रुपए लुटकर फरार हुए, तीन बदमाश, पुलिस जुटी तलाश में..

दैनिक खबरां, बीकानेर। राह चलते व्यक्ति की आँखों में मिर्ची डालकर दो लाख रुपए लुटकर ले जाने की घटना सामने आई है। घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र की बुधवार कों शाम करीब 4:30 की है। इस संबंध में पीड़ित कृष्ण कुमार पुत्र राजेंद्र कुम्हार निवासी चक 8 केवाईडी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे अज्ञात तीन मोटरसाईकिल सवार बदमाशो ने रास्ता रोका और आँखों में मिर्ची डालकर उसके बैग में रखें दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार एकाएक हुई इस घटना से वह घबरा गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच श्रवणकुमार सऊनि को सोंपी है। वंही पुलिस अज्ञात बदमाशो की तलाश में जुट गई है।