



प्रयागराज-जयपुर-बीकानेर रेल सेवा
प्रयागराज-जयपुर-बीकानेर रेल सेवा होगी शुरू, रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू की वर्षों की मेहनत रंग लाई….
बीकानेर, @Dainikkhabraan। बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़-रतनगढ़-जयपुर रेल सेवा 12 वर्षो से बंद पड़ी थी। रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू कई वर्षों से बीकानेर से वाया नापासर-श्री डूंगरगढ़ से रतनगढ़-चूरु होते हुए जयपुर रेल सेवा शुरू करने की। मांग रेल प्रबंधक बीकानेर तथा रेल महाप्रबंधक जयपुर से कई वर्षों से करते आ रहे थे। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम, सीकर सांसद सुमेधानंद, चुरू सांसद राहुल कस्वां, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मिलकर प्रयागराज जयपुर का विस्तार वाया चूरू-रतनगढ़-राजलदेसर- श्रीडूंगरगढ़-नापासर-बीकानेर करने के लिए ज्ञापन बीकानेर-जयपुर-दिल्ली जाकर दिए।
तोलाराम मारू के प्रयासों की मेहनत अब रंग लेकर आई है। रेलवे द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को प्रयागराज-जयपुर रेल सेवा का विस्तार वाया रतनगढ़-श्री डूंगरगढ़-बीकानेर करने के आदेश जारी किए हैं । जो स्वागत योग्य है। यह रेल सेवा सप्ताह में 4 दिन बीकानेर से वाया जयपुर प्रयागराज मिलेगी।
रेलवे द्वारा यह सोगात देने पर रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने रेल मंत्री, सांसद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा रेलवे अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि महामना वीकली स्पेशल ट्रेन बीकानेर से श्री डूंगरगढ़-रतनगढ़-सीकर-अजमेर -इन्दौर का संचालन तोलाराम मारू के प्रयास से शुरू हुआ। रीट परीक्षा स्पेशल गाड़ी चलाने का अथक प्रयास भी तोलाराम मारू द्वारा किया गया। परिक्षार्थी सितंबर-2021 में स्पेशल ट्रेन से श्रीडूंगरगढ-बीकानेर आए। श्रीराम भवन श्रीडूंगरगढ़ मे दौसा-अलवर-यूपी से पहुंचे परिक्षार्थियों ने स्पेशल रेल सेवा शुरू कराने पर तोलाराम मारू का आभार प्रकट किया।