जानलेवा हमले के मामले में चार गिरफ्तार,पुलिस ने तीन आरोपियों को 180 किमी तक पीछा कर पकड़ा..
दैनिक खबरां,बीकानेर। बहनोई व उसके परिवार द्वारा साले पर जानलेवा हमले के मामले में बीछवाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 25 अगस्त को 30 वर्षीय पीड़ित शहजाद पुत्र नत्थू खां भुट्टा निवासी मोहर्रम चैकी के पास भुट्टो का बास पर बीछवाल रिको एरिया में हुई जानलेवा हमले के मामले हुई है। हमले में घायल पीड़ित अभी पीबीएम में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शौकत खां पुत्र जगींर खां उम्र 33 साल,हाजी खां पुत्र जगींर खां पडिहार उम्र 29 साल निवासी गाँव कावनी व अमिन पुत्र मो. सतार जाति पंजाबगिर उम्र 27 साल निवासी मोहल्ला पंजाबगिरान सुभाषपुरा को चूरू तक पुलिस टीम ने पीछा कर गिरफ्तार किया वंही चौथे आरोपी कालू खां पुत्र जगींर खां पडिहार उम्र 40 साल निवासी मुसलमानों का मोहल्ला कावनी को सदर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है।
यह है जानलेवा हमले की घटना
बीछवाल पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित शहजाद पुत्र नत्थू खां भुट्टा ने बताया कि बीछवाल औधोगिक क्षैत्र सुपर मार्केट में 25 अगस्त को वह सुबह समय लगभग 10 बजे पिकअप गाडी बीछवाल रिको में लॉड कर रहा था। इसी दौरान अचानक मेरी बहिन के ससुराल वाले जिनमें बहनोई अमीन खां उर्फ फुल्ले खां व देवर कालु खां, श्योकत, हाजी पुत्रगण जहांगीर खां व आमीन पुत्र सत्तार खां निवासीगण मोहल्ला पंजाबगिरान सुभाषपुरा हाथो में लाठियां पाईप व सरिया लेकर आये व मेरे साथ जानलेवा हमला कर मारपीट शुरु कर दी। पीड़ित के पर्चा बयान पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ बीएनएस-2023 में दर्ज कर जांच ओमप्रकाश सउनि के सुपुर्द की गई।
कार्यवाही करने वाली टीमः-
1.ओमप्रकाश सउनि
2.राजेन्द्र कुमार हैडकानि 224
3.बलबीर कानि 787
4.जुगलकिशोर कानि 817
5.राजाराम कानि 508