बीकानेर : बारिश के चलते शहर की सभी स्कूलों में जिला कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित
बीकानेर, दैनिक खबरां। शहर में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए बीकानेर शहर की समस्त राजकीय व प्राइवेट स्कूलों में आज तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी गई है। इस संबध में ज़िला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर से प्राप्त मौखिक निर्देश पर आदेश जारी किए है। आदेश के मुताबिक बीकानेर शहरी क्षेत्र की सभी सरकारी एव निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया जाता है अवकाश की स्थति में यदि कोई शिक्षण संस्थान संचालित होता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय पहुँच चुके विद्यार्थियों को सुरक्षित वापिस घर पहुँचने के लिये संस्था प्रधान व्यवस्था करें अथवा अभिभावक को सूचित करें। भारी बारिश के कारण पानी से भरे रास्तों पर अकेले विद्यार्थी को ना भेजें। समस्त विधार्थियों की सुगमता से सुरक्षित वापसी की ज़िम्मेदारी संबंधित संस्थाप्रधान की होगी। इसमें किसी प्रकार की कौताही ना बरतें।