नौतपा का आज चौथा दिन;बीकानेर सहित कई जिलों में पारा 48° से 50°  तक पहुंचने की आशंका, मौसम विभाग का है अलर्ट

बीकानेर मौसम राजस्थान

नौतपा का आज चौथा दिन;बीकानेर सहित कई जिलों में पारा 48° से 50° तक पहुंचने की आशंका, मौसम विभाग का है अलर्ट

बीकानेर। नौतपा का आज चौथा दिन है, लू के थपेड़ो और भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित सा हो गया है। दोपहर में सड़के ऐसी सूनी हो जाती है मानो कर्फ्यू लगा हो। आज भी सूर्योदय के साथ ही गर्मी का पारा बढ़ने लग गया। वंही मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में आज बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के पूरे हिस्से में पारा 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। इसमें बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर का अधिकांश हिस्सा, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल है। इसके अलावा नागौर और सीकर के पश्चिमी राजस्थान के जिलों से सटे क्षेत्रों में पारा पचास डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में इस पूरे हिस्से को डार्क रेड जोन में दिखाया गया है। जिसका अर्थ है कि तापमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अलबत्ता, बीकानेर में तो बुधवार को भी तेज गर्मी पड़नी तय है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बीकानेर में बुधवार को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी कलेंडर में बीकानेर में तीस जून से तापमान में कमी आने की उम्मीद जताई गई है। तब पारा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। ऐसे में अभी दो दिन और तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।