पति को छोड़ विवाहिता गई दूसरे संग, जाते समय घर से जेवरात नकदी ले गई, पति पहुंचा थाने..
दैनिक खबरां, बीकानेर। एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ चली गई और जाते समय पति के घर से गहने और 50 हजार नकदी ले गई। इस संबंध में इस्तगासे के जरिए पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। मामला जिले के रणजीत पूरा थाना इलाके का है। प्रार्थी बरसलपुर निवासी नंदकिशोर पुत्र भीखाराम सोनी ने पुलिस को दिए इस्तगासे में बताया कि उसकी शादी 2018 में ममता पुत्री अशोक कुमार सोनी निवासी भोजासर के साथ हुई थी। प्रार्थी ने बताया कि वह उसे छोड़कर लालजी सोनी पुत्र रामचंद्र सोनी के साथ चली गई। जाते समय उसके घर से पत्नि 50 हजार रुपए व गहने जेवरात ले गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच नेनुसिंह सऊनि को सोंपी है।