बीकानेर में गर्मी बढ़ते क्रम में, कल के मुकाबले आज तापमान ने छुआ ये आंकड़ा, बीकानेर अब डार्क रेड जोन में, जारी हुई ये चेतावनी..

बीकानेर मौसम

बीकानेर में गर्मी बढ़ते क्रम में, कल के मुकाबले आज तापमान ने छुआ ये आंकड़ा, बीकानेर अब डार्क रेड जोन में, जारी हुई ये चेतावनी

बीकानेर, दैनिक खबरां । राजस्थान में मंगलवार को गर्मी ने नए रिकॉर्ड बना दिए। चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, पिलानी में अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 49 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले 2 मई 1999 को पिलानी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री रहा था।

जयपुर में हीटवेव की चपेट में आए एक छात्र की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 22 साल के युवक जयपुर में एग्जाम देने आया था। एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकलते वक्त बेहोश हो गया। इसके बाद जयपुरिया हॉस्पिटल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया गर्मी से तबीयत खराब होना लगती है।

बीकानेर चौथे दिन भी रहा गर्म, कल भी नहीं राहत की उम्मीद

नौतपा के चौथे दिन यानी मंगलवार को बीकानेर पिछले तीन दिन से गर्म रहा। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को ये 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी से अब पांचवें दिन बुधवार को कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीकानेर में सुबह सात बजे तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दोपहर को 47 डिग्री पर पहुंच गया। शाम होते होते मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस बता दिया। पारा चौथे दिन बढ़ते क्रम में रहा है।

बीकानेर में जा सकता 50° डिग्री तापमान

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के पूरे हिस्से में पारा 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। इसमें बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर का अधिकांश हिस्सा, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल है। इसके अलावा नागौर और सीकर के पश्चिमी राजस्थान के जिलों से सटे क्षेत्रों में पारा पचास डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में इस पूरे हिस्से को डार्क रेड जोन में दिखाया गया है। जिसका अर्थ है कि तापमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अलबत्ता, बीकानेर में तो बुधवार को भी तेज गर्मी पड़नी तय है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बीकानेर में बुधवार को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई गई है।