बीकानेर में भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा, कांग्रेस ने पोस्टर पर पोती कालिख,देखें वीडियो, यह रही वजह..
दैनिक खबरां,बीकानेर। राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास द्वारा काँग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीकानेर में भाजपा संभाग कार्यालय के आगे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर राधा मोहन दास के पोस्टर पर कालिख पोतकर उनके बयान का विरोध जताया।कांग्रेस नेता देवेंद्र विश्व ने बताया कि सचिन पायलट के विरुद्ध भाजपा के प्रदेश प्रभारी का बयान अस्वीकार्य है लोकतंत्र में भाषा की मर्यादा वह शालीनता जरूरी है। पायलट कांग्रेस के सर्वमान्य नेता है वह भारतीय सेवा के मानक अधिकारी भी है भाजपा प्रभारी को अपना बयान वापस लेना चाहिए और अपने बयान को लेकर राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
घटना की सूचना मिलने के बाद बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भाजपा संभाग कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के भंवरलाल कूकना,प्रदीप शर्मा,देवेन्द्र बिस्सा,फरमाना कोहरी,रमेश भादू को बीछवाल थाने लेकर गए है। गौरतलब है,राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास द्वारा सचिन पायलट पर दिए गए बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है। इसी को लेकर बीकानेर कांग्रेस द्वारा राधा मोहन दास के भाजपा संभाग कार्यालय में लगे पोस्टर पर कालिख पोती गई।