नौतपा: आज से गर्मी दिखाएगी अपना रौद्र रूप, पारा जाएगा 50°के पास
बीकानेर । कई दिनों से चल रही लू एवं तेज धूप का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भीषण तपिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि, नगर निगम गर्मी को देखते हुए दोपहर के समय सड़कों पर पानी का छिड़काव करवा रहा है, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। हमेशा की तरह दिन निकलने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे रहे। सूर्य अंगारे बरसाता नजर आया। नतीजे में लू भी पीछे नहीं रही और प्रचंड वेग से जनजीवन को प्रभावित किया।हालांकि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन तेज धूप एवं लू के सामने इसका कोई असर नजर नहीं आया।
आज से गर्मी दिखाएगी अपना रौद्र रूप
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 25 मई से नौतपा भी अपने रौद्र रूप में सामने आएगा। इस दौरान तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है। अब तक अधिकतम तापमान 46 डिग्री पार कर चुका है। तेज गर्मी की वजह से बिजली की ट्रिपिंग भी तेज होने लगी है। इससे एसी एवं कूलर चलने में भी मुश्किल होने लगी है।
शहर के दो रेल फाटको के पास लगेंगे टेंट
कोटगेट और सांखला रेल फाटक के बंद होने पर अब शहरवासी भीषण गर्मी और तल्ख धूप से बच सकेंगे। नगर निगम ने इन दोनों फाटकों पर टेंट लगाकर छाया करने का निर्णय लिया है। ताकि फाटकों के बंद होने के दौरान फाटक खुलने का इंतजार कर रहे लोग तेज धूप और गर्मी से बच सकें। शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारीयों ने निरिक्षण कर टेंट लगाने का काम शुरू करवा दिया। ऐसे में शनिवार से रेल फाटक बंद होने के बाद यहाँ खड़े लोगों को तेज धुप से निजात मिल सकेगी।