






दैनिक ख़बरा,नोखा। नोखा में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद उपक्रम के द्वारा एक भव्य विवाह समारोह में देशनोक निवासी दिनेश भूरा और सरदारशहर निवासी साक्षी बैद ने पारंपरिक जैन संस्कार विधि से परिणय सूत्र में बंधकर एक नई यात्रा की शुरुआत की। यह विवाह समारोह नोखा के सरस्वती भवन में आयोजित किया गया, जहाँ जैन संस्कारक कवि इंदरचंद बैद ने विधिपूर्वक विवाह संपन्न कराया।
साक्षी और गणमान्य व्यक्ति
इस पवित्र मिलन के साक्षी बने राजेंद्र अंचलिया, गजेंद्र पारक, मोहित बैद और दीपक बैद। समारोह में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों, जिनमें नोखा के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र पारख और राजेंद्र अंचलिया शामिल थे। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
विवाह समारोह में जैन धर्म के अनुसार सादगी और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा गया। ‘नवकार मंत्र’ के जाप से शुरू हुई विधि-विधान ‘लग्नाशक’ और ‘फेरे’ की रस्मों के साथ संपन्न हुई। इस दौरान वर-वधू ने एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।
तेरापंथ युवक परिषद नोखा के अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, मंत्री सुरेश बोथरा, हंसराज बैद, सुशील भूरा, महावीर नाहटा, पुलकित ललवानी, महावीर मालू, संदीप चौरड़िया, नेत्रदान प्रभारी हुलास कोचर, ऋतिक बुच्चा और अन्य सदस्यों ने भी नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। यह विवाह समारोह जैन संस्कृति और परंपराओं का एक सुंदर उदाहरण था, जिसने समाज को सादगी और पवित्रता का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

