संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय मूलवास-सीलवा का लोकार्पण रविवार को करेंगे मुख्यमंत्री
आसपास के गाँवों के 50 हजार से अधिक मरीजों के लिए इलाज की सुविधा मिलेगी-नरसी कुलरिया
ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर नरसी पूनम कुलरिया के मार्गदर्शन व पौत्र जगदीश-जनक कुलरिया की देखरेख में हुआ चिकित्सालय तैयार
बीकानेर, दैनिक खबरां । सामाजिक सरोकारों में अग्रणी पहचान रखने वाले ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र
भामाशाह भंवर,नरसी व पूनम कुलरिया द्वारा नोखा उपखंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नवनिर्मित चिकित्सालय का लोकार्पण 28 जुलाई रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। देश विदेश में इंटीरियर इंडस्ट्रीज में विख्यात नरसी ग्रुप द्वारा नवनिर्मित चिकित्सालय ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर नरसी पूनम कुलरिया के मार्गदर्शन व पौत्र जगदीश-जनक कुलरिया की देखरेख में तैयार हुआ है। भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि हमारे प्रेरणास्तोत्र व पूजनीय पिताजी ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय मूलवास-सीलवा का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार 28 जुलाई को करेंगे। जगदीश-जनक कुलरिया ने बताया कि इस आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त चिकत्सालय से आसपास के गाँवों के 50 हजार से अधिक मरीजों के लिए इलाज की सुविधा मिलेगी।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्विनी गौतम, सीएमएचओ राजेश गुप्ता सहित उपखण्ड अधिकारी सहित प्रशाशनिक अधिकारीयों ने मूलवास-सीलवा पहुंच कर नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का अवलोकन कर तैयारियों का जायज़ा लिया। तैयारियों का जायजा लेने के बाद जिला कलेक्टर ने भामाशाह नरसी कुलरिया से लोकार्पण समारोह की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जायजा लेने के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त यह अस्पताल नोखा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिये लाभकारी होगी। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. लेखराम ने जिला कलेक्टर को अस्पताल के सभी साधन-संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान इस दौरान विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, तहसीलदार चंद्रशेखर व अन्य अधिकारी व ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।