सावधान बीकानेर: मौसम विभाग का रेड अलर्ट,पारा जाएगा 47°पार

बीकानेर

सावधान बीकानेर: मौसम विभाग का रेड अलर्ट,पारा जाएगा 47°पार

दैनिक खबरां, बीकानेर। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का दौरा जारी है। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान 45° रिकॉर्ड किया गया। वंही पिलानी प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस व प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू रहा जहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज की गई।  वहीं इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का तापमान 43-47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। अगले 48 घंटे की तापमान की जानकारी देते हुए जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र प्रमुख निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

दिन ही नहीं रातें भी होगी गर्म
उन्होंने कहा कि 22 मई से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। यानी जहां वर्तमान में तापमान 45 डिग्री है वहां अगले 24 घंटे में बढ़कर 47 हो सकती है। कल बीकानेर में 45° था तो ऐसे में बीकानेर का तापमान और बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में सिवियर (तीव्र) हीट वेव की चेतावनी दी है। शर्मा ने कहा- जोधपुर, बीकानेर, शेखावटी, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी 3-5 डिग्री की बढोतरी होने की संभावना है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने दोनों पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में आगामी 25 मई तक उष्मीय रात्रि की संभावना जताई है।

21 मई के ये रहे अधिकतम तापमान
पिलानी 47.2 फतेहपुर 46.9 चूरू 46.8 डूंगरपुर 46.2 गंगानगर 46.2 अलवर 46 बाड़मेर 46 जालौर 45.7 कोटा 45.7 जैसलमेर 45.7 करौली 45.6 अंता/बारां 45.5 चित्तौड़गढ़ 45.2 जोधपुर 45.2 बीकानेर 45 जयपुर 44.9 धौलपुर 44.7 सिरोही 44.1 भीलवाड़ा 44 सीकर 44 अजमेर 43.8 डबोक 43 माउंट आबू 34.4।