






दैनिक खबरा,नोखा। नोखा में मंगलवार को सूर्य सप्तमी का विशेष आयोजन किया गया। कटला चौक स्थित बीएल सेवग के निवास पर राजस्थान शाकद्विपीय ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महासभा के सचिव मूलचंद सेवग ने बताया कि पंडित लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान हवन में आहुतियां दी गईं और कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बाबूलाल सेवग, नवरतन सेवग, बंशीलाल सेवग, जेठमल सेवग, धर्मचंद सेवग, रामचन्द्र सेवग, विकास सेवग, राकेश सेवग, कुंज सेवग, रूद्र सेवग और लक्ष्य सेवग सहित कई पुरुष सदस्य उपस्थित रहे। महिला सदस्यों में लक्ष्मीदेवी, शकुंतला देवी, शशि देवी, संतोष देवी, सोनू देवी और रिंकु देवी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

