बिलनियासर विद्यालय में किया सूर्य नमस्कार

नोखा
बिलनियासर विद्यालय में किया सूर्य नमस्कार
दैनिक,ख़बरा,नोखा।  रा उ, प्रा ,वि उत्तरादी ढाणिया बिलनियासर में सोमवार को सूर्य नमस्कार किया गया । प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि इस दौरान सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ, एसएमसी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों के साथ अभिभावक एवं आम जन  ने सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया । इसके लिए एक सप्ताह पहले से ही सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। सूर्य नमस्कार एक यौगिक प्रक्रिया है । जिससे शारीरिक लाभ तो मिलते ही है।  यह मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर करती है। 12 आसनों की इस प्रक्रिया में आसनों के साथ शवास-परशवास के भी नियम निर्धारित होते हैं । सूर्य नमस्कार अपने आप में संपूर्ण व्यायाम है‌। बच्चों के लिए भी शारीरिक बल व बुद्धि को तीक्ष्ण बनाने वाला यह अभ्यास एक वरदान के समान है । इस मौके पर उप- सरपंच संपू देवी एएनएम विनोद कुमारी पूर्व वार्ड पंच भंवरलाल मेघवाल पूर्व महिला वार्ड पंच गुलाब देवी ,प्रियंका कुक कम हेल्पर मुन्नी कवर ,रामेति शिक्षक मुकेश चौधरी धर्माराम डूकिया शिक्षिका  सरोज बिश्रोई एसएमसी सदस्य जयनारायण खींचड़ ,सोहनलाल, मूलचंद सोनी ,रूपी देवी सहित श्याम सुंदर बिश्नोई एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे । सूर्य नमस्कार शारीरिक शिक्षक लेखराम तर्ड द्वारा करवाया गया ।