बीकानेर: बैठक में अनुपस्थित इन 20 अधिकारियों- कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी

बीकानेर राजस्थान

बीकानेर: बैठक में अनुपस्थित इन 20 अधिकारियों- कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी

बीकानेर / लूणकरणसर, दैनिक खबरां । लूणकरणसर ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अनुपस्थित रहे 20 अधिकारियों कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाजन, लूणकरणसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरपुरा व सुरनना के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार 16 एएनएम भी बैठक में अनुपस्थित रही जिन्हें ब्लॉक सीएमओ द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएंगे। बैठक में मौसमी बीमारियों, हीट वेव और स्ट्रोक के तहत व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। मातृ व शिशु स्वास्थ्य के सूचकांक पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण में कम उपलब्धि वाले संस्थान प्रभारियों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए। इनके अलावा टीबी कार्यक्रम के बारे डॉ सी एस मोदी के द्वारा चर्चा की गई। इस दौरान ब्लॉक सीएमओ डॉ. विभय तंवर, बताया बीपीओ फारूक कोहरी एसटीएलएस लतीफ परिहार सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, सेक्टर सुपरवाइजर ओर सभी कंप्यूटर ऑपरेटर्स आदि मौजूद रहे।

डॉ गुप्ता व डॉ मोदी द्वारा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने अस्पताल में मौसमी बीमारियों, हीट वेव, हीट स्ट्रोक के बेहतर प्रबंधन के तहत आरक्षित वार्ड में 6 बेड्स आरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थान की साफ सफाई, जे एस वाय योजना के बारे में संस्थागत प्रसव में प्रगति, दवाईयों और जांचों की उपलब्धता, वार्डों की व्यवस्था, स्टाफ की उपस्थिति सहित अनेक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संस्थान के निरीक्षण के दौरान संस्थान प्रभारी डॉ विजेंद्र मंजू उपस्थित रहे।