



बीकानेर जिम्नास्टिक टीम का शानदार प्रदर्शन,गोल्ड मैडल पर जमाया कब्जा
बीकानेर, दैनिक खबरां । शाला क्रीड़ा संगम नंबर 01 के जिम्नास्टों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरूपगंज (सिरोही) में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के 17 व 19 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग में आयोजित एक्रोबेटिक ग्रुप जिम्नास्टिक स्पर्धा में बीकानेर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम में अरविन्द सिंह भाटी, कृष्णराज सिंह भाटी, मयंक दैया और आनंद सिंह शामिल थे। इन चारों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तालमेल और शानदार प्रदर्शन से निर्णायकों को प्रभावित किया।
इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों के कोच शिवराज सिंह शेखावत, युद्धवीर सिंह भाटी, अशोक कुमार प्रजापत, संतोष कुमार नायक, अजय कुमार ठोलिया, शिवशंकर नायक, पवन नायक, राजेश नायक और महेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का सम्मान उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोड़ा, डीईईओ ऑफिस खेलकूद प्रभारी रामकुमार, शाला क्रीड़ा संगम नंबर 01 के टेनिस कोच नईम सर, तथा शारीरिक शिक्षक संघ राजस्थान के अध्यक्ष धूमल भाटी द्वारा माला पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर किया गया। इस अवसर पर सभी ने विजेता टीम को बधाई दी और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दीं।

