बीकानेर: महिला नर्सिंगकर्मी ने खाई नींद की गोलियां, आईसीयु में चल रहा इलाज
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की एक महिला नर्सिग कर्मचारी द्वारा नीद की गोलियां खाने की खबर सामने आई है। डोज अधिक होने लेने के कारण महिला को आईसीयू में भर्ती किया है। मिली जानकारी महिला नर्सिंग कर्मी ने गुरुवार को रात की ड्यूटी के दौरान की गोलियां खा ली थी जिसको सुबह मेडिसन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया है,जहा उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पीबीएम प्रसाशन ने इसकी सूचना संबंधित थाना पुकिस को दी है।नीद की गोलियां खाने का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस नर्सिंग कर्मी की ड्यूटी पीएमआर में लगी है। यह क्षेत्र ईएन टी हॉस्पिटल से जुड़ा है।नर्सिंग कर्मियों को हाजरी भी वही लगानी पड़ती है। घटना की सूचना अधीक्षक डॉ पीके सैनी को और प्रिंसिपल गुंजन सोनी को दी गयी है। महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी उसके होश में आने के बाद पता चल सकेगी।