






मारपीट कर सोने की चैन तोड़ ले जाने का आरोप
बीकानेर। मारपीट कर गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने और मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले कर्मवीर ङ्क्षसह ने राजनङ्क्षसह,सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोड़वेज बस स्टैंड के सामने 6 मार्च की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और गले से सोने की चैन तोड़कर ले गए। प्राथी्र ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

