राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट
जयपुर। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। रविवार को राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला। इससे सर्दी का अहसास रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार भीलवाड़ा, कोटा और सीकर में शीतलहर चली। इन जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।
सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया। सीकर 1.5 और फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। राज्य के छह शहरों में पांच डिग्री से कम रात का पारा रहा।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इसके असर से 17 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होने से बारिश की संभावना कम है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होगी।