खारा उद्योग संघ में परविंद्र सिंह के पैनल ने भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ किया शक्ति प्रदर्शन

बीकानेर

खारा उद्योग संघ में परविंद्र सिंह के पैनल ने भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ किया शक्ति प्रदर्शन

बीकानेर@दैनिक खबरां। खारा ओद्योगिक क्षेत्र स्थित खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के आगामी 24जनवरी कों होने वाले चुनाव कों लेकर सरगर्मी परवान पर है। शुक्रवार को प्रत्याशीयों ने नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में दांव पेंच लगाना शुरू कर दिया है। अध्यक्ष प्रत्याशी परविंद्र सिंह के पैनल में प्रकाश सोनावत सचिव प्रत्याशी व गौरव खत्री कोषाध्यक्ष प्रत्याशी ने भारी भरकम समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों ने जोरों शोरो से नारेबाजी कर माहौल कों जोशीला बना दिया।

नामांकन दाखिल करने के बाद परविंद्र सिंह, प्रकाश सोनावत, गौरव खत्री के समर्थको ने ओद्योगिक क्षेत्र में गाड़ियों के काफ़िले के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा किया। परविंद्र सिंह की चुनावी कोर कमेटी के सदस्य ने बताया शुक्रवार को नामांकन के दौरान खारा उद्योग संघ के वरिष्ठ उद्यमी उनके समर्थन में साथ रहे। वंही नामांकन के बाद शक्ति प्रदर्शन में निकला गाड़ियों का काफ़िला खारा क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।

नामांकन के दौरान राजेश मिमाणी, गोविन्द ग्रोवर, धनपत बाफना, राजेश अग्रवाल(सागर होटल),सागर ईश्वर चन्द्र बोथरा, सुभाष बंसल, रामनारायण चौधरी, राजेश पुनिया अन्नू बाबू, शिवनारायण दिलोईया, राजेश चावला, अमित गर्ग, अमित खत्री, युनुस खान, अकबर अली,ओम प्रकाश करणानी, पंकज गोयल, मनोज बोथरा, हेतराम सियाग, हरफूल मिठरवाल, मनोज दिलोईया,महेन्द्र परिहार, शंकर जांगिड़, बजरंग विश्नोई, दिनेश परिहार, रामसिंह सांखला, दीपक सोनावत, महावीर दैया, सीताराम दिलोईया, राजेन्द्र दिलोईया आदि उद्यमी उपस्थित थे। संघ के मतदान अधिकारी के मुताबिक मतदान 24 जनवरी को सुबह 11.30 बजे  से दोपहर 2.30 बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित होंगे।