





शनि अमावस्या पर श्री शनि सिंगणापुर धाम में हुआ नौ कुंडीय यज्ञ और भंडारा, भक्तों की खूब उमड़ी भीड़
बीकानेर, दैनिक खबरां । शुक्रवार को शनि अमावस्या बीकानेर के मंदिरो में धूमधाम सें मनाई गई जंहा दिन भर मंदिरो में हवन पूजा चलते रहे वंही रात्रि में भजन जागरण भी आयोजित किए गए। इसी क्रम में दुर्गा कालोनी जयपुर रोड स्थित श्री शनि सिंगणापुर धाम में शनि भगवान का पंचामृत स्नान एवं तेल से अभिषेक किया गया। मंदिर पुजारी प्रेमप्रकाश भृगुवंशी ने बताया श्री शनि जयंती के दिन सुबह 7 बजे शनि भगवान का पंचामृत स्नान एवं तेल से अभिषेक किया गया तत्पश्चात शनि भगवान की महाआरती की गई और छप्पन भोग लगाया गया। इसके पश्चात पंडित श्री राजेश कुमार पुरोहित की टीम ने नौ कुंडीय यज्ञ किया गया। इस यज्ञ में प्रधान कुंड पर प्रेमप्रकाशखत्री, आनंदसिंह , वेदप्रकाश अग्रवाल सहित कुल 27 जोडो ने हवन किया। हवन के पश्चात सामुहिक उपस्थित सभी भक्तजनो ने एक विशाल भंडारा ,लंगर प्रसाद ग्रहण किया गया। लंगर व्यवस्था में नरेन्द्र खत्री, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, मनोज भाटिया , मनीष आदि का सहयोग रहा शाम को श्री नवदुर्गा अम्रत मंडली , खाजूवाला के द्बारा दुर्गा अमृतवाणी का पाठ किया गया।