खारा उद्योग संघ के चुनावी परिणाम हुए जारी, परविंद्र सिंह, प्रकाश सोनावत, गौरव खत्री के बंधा जीत का सेहरा, समर्थकों में खुशी की लहर

बीकानेर

खारा उद्योग संघ के चुनावी परिणाम हुए जारी, परविंद्र सिंह, प्रकाश सोनावत,गौरव खत्री हुए विजयी, समर्थकों में खुशी की लहर

बीकानेर@दैनिक खबरां। खारा ओद्योगिक क्षेत्र स्थित खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के पदों कों लेकर आज हुए मतदान के परिणाम सामने आ चुके है जिसमे परविंद्र सिंह के पुरे पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर की है। जिसमे परविंद्र सिंह अध्यक्ष, प्रकाश सोनावत सचिव, गौरव खत्री कोषाध्यक्ष चुने गए है। परिणामों की घोषणा होते ही समर्थकों ने विजयी भव के नारों की उधघोषणा करते हुए नवनिर्वाचित तीनों प्रतिनिधियों कों फूल मालाओं से लादकर पुष्पवर्षा के साथ अपनी ख़ुशी का इजहार किया। आज सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए,बावजूद इसके कम्पकंपाती भरी सर्दी के बीच इस चुनावी रण में समर्थक उद्यमियों की एकजुटता और मौजूदगी माहौल में गर्मी का अहसास दिला रही थी।

मतदान अधिकारी द्वारा ज़ारी परिणामों के अनुसार परविंद्र सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी राजेश गोयल कों 12 वोटों से मात देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया वंही प्रकाश सोनावत ने सबसे ज्यादा मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी शैलेंद्र सिंह कों 67 वोटों के अंतर से मात देकर सचिव पद और गौरव खत्री ने 31 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी मामराज पूनिया कों मात देकर कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। परविंद्र सिंह की चुनावी कोर कमेटी के सदस्य ने बताया कि हमारे तीनों केंडिडेटस ने 100 मतों के अंतर से यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है यह बड़ा संयोग जनक आंकड़ा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष परविंद्र सिंह, सचिव प्रकाश सोनावत, कोषाध्यक्ष गौरव खत्री ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद के अपने सम्बोधन में अपने सभी वरिष्ठ सहयोगियों व समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी नवकार्यकारिणी खारा उद्योग संघ के उत्थान के लिए किये गए अपने वादों कों हरसम्भव पूरा करेगी।