Delhi: बच्चा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग; 7 नवजात की मौत, चारों तरफ मची चीख पुकार

देश

बच्चा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग; 7 नवजात की मौत, चारों तरफ मची चीख पुकार

दैनिक खबरां। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बी ब्लॉक में मौजूद बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात 11.32 बजे आग लग गई। इससे अस्पताल में चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। वहीं 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया। उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक शिशु केयर केंद्र में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद 16 फायर ब्रिगेड दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि बेबी सेंटर में आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड रवाना कर दी गईं थी। आग लगने के कारण की वजह सामने नहीं आई है। उन्होंने आगे कहा कि 12 नवजातों का रेस्क्यू किया गया है।