श्री स्वामी की पुस्तक का विमोचन….

बीकानेर

बीकानेर, @dainikkhabraan। राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर के भौतिक विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ ओम प्रकाश स्वामी की पुस्तक के-सेट फिजिक्स साल्व्ड पेपर्स(KSET Physics solved papers) का विमोचन राजकीय डूंगर महाविद्यालय में क्षेत्रीय निदेशक बीकानेर संभाग डॉ राकेश हर्ष एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीपी सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ एम डी शर्मा, डॉ अजय कुमार नागर, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ मोनिका क्षेत्रपाल, एवं डॉ स्मिता शर्मा मौजूद रहे। डॉ स्वामी ने बताया कि यह पुस्तक भौतिकी हेतु असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर परीक्षा,नेट, सेट, आईआईटी जैम व अन्य एमफिल पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम हेतु अति महत्वपूर्ण संकलन है।