



श्री शर्मा ने अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों की पीड़ा को सुना और समझा
जयपुर/बीकानेर, @dainikkhabraan। राजस्थान एन आर एच एम प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री लोकेश शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने कार्मिकों को विश्वास दिलाया और कहा कि सरकार आपके लिए निरन्तर प्रयासरत है। आपने कोरोना वारियर्स के रूप में चिकित्सा विभाग में अच्छी सेवाए दी हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आपके लिए जरूर कुछ अच्छा करेंगे।
संघ के पदाधिकरियों ने बताया कि बीकानेर में अशोक गहलोत फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष श्री ऋषि व्यास द्वारा श्री लोकेश शर्मा को एनआरएचएम मैनजमेंट कैडर के तहत पिछले 10 -12 सालों से संविदा पर कार्यरत कार्मिकों की पीड़ा की जानकारी दी। इसके बाद श्री लोकेश शर्मा ने शिष्टमंडल को तुंरत जयपुर बुलाकर मुलाकात का समय दिया और अपनी बात रखने का अवसर दिया।
इस अवसर पर एन आर एच एम प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश सचिव किशोर व्यास, आनंद पुरोहित, जितेंद छंगाणी, विनोद शर्मा, निवेदिता जोशी, संदीप माथुर, मनोज अरोड़ा, हरीश ओला, संपत शर्मा, मनीष शर्मा, दिनेश सैनी, उमाशंकर, कामेश, अशोक, अरविंद केडिया, रवि शर्मा उपस्थित हुए। राजस्थान एनआरएचएम मैनेजमेंट कार्मिकों ने श्री लोकेश शर्मा बुके व मोमेंटो भेंट कर शुभकामनाएं दी।