



नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर तथा नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर जे जाने का आरोप
सादुलपुर, @dainikkhabraan। राजगढ थाना पुलिस ने एक आरोपी सहित उनके परिजनों के खिलाफ नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने में सहायता करने तथा आरोपी द्वारा नाबालिग के भगा ले जाने व जाते समय दो लाख नगदी व सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर ले जाने के आरोप का मामला दर्ज किया है।
राजगढ थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राजगढ कस्बे की एक बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने इस आरोप का मामला दर्ज करवाया है कि 22 जुलाई को वह तथा उसके परिजन व उसकी नाबालिग बालिका झोंपड़े में सोये हुए थे। रात्रि को करीबन 1 बजे बादलो की गडग़ड़ाहट हुई तो देखा कि उसकी पुत्री अपनी खाट पर नहीं थी, जिसकी इधर-उधर तलाश की मगर नहीं मिली। मगर तलाश करने पर पता चला कि आरोपी प्रवीण पुत्र सिकलाराम जाति कुंचिया निवासी सिद्धमुख जो कि शादी सुदा है, उसकी पुत्री को कुछ खिला पिलाकर व बहला फुसलाकर ले गया।
आरोप है कि आरोपी प्रवीण ने उनके घर से दो लाख रूपये नगदी, सोने के बाले, सोने का ताबिज कुल दो तोला व एक किलो चांदी की नेबड़ी चुरा कर ले गया। आरोप है कि प्रवीण के पिता सिकलाराम, माँ बाला, बहल लाली तथा बहनोई सूरज जाति कुंचिया निवासीगण सिद्धमुख आदि सभी ने मिलीभगत कर उसकी नाबालिग बालिका को उसके साथ बहला फुसलाकर तथा कुछ खिलाकर आरोपी प्रवीण के साथ भेज दिया है। वहीं परिजनों से शंका जाहिर की है कि ना जाने उसकी नाबालिग बालिका को जिन्दा रखा है या उसे मार दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।